Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi weather: दिल्ली-NCR में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD...

Delhi weather: दिल्ली-NCR में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की एडवाइजरी

Delhi weather,नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मानसून (Monsoon) दस्तक दे चुका है। पहली बारिश ने ही दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद को जलमग्न कर दिया। अब मौसम विभाग ने सोमवार से अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert) जारी की है। ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, यानी यह बारिश लोगों के लिए राहत की जगह आफत बन सकती है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश (Rain Alert) के दौरान तेज़ गरज के साथ बारिश हो सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई सलाह में कहा गया है कि लोगों को घर से निकलने से पहले ट्रैफ़िक की स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए। लोगों को उन इलाकों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए जहां जलभराव की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः-Rain in Delhi: ‘बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली बारिश के पानी डूबी, टूटा 88 सालों का रिकॉर्ड

Delhi weather: दिल्ली-NCR में बारिश बनी आफत

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। कई जगहों पर जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में इतना जलभराव हो गया कि उसमें गाड़ियां तैरती नजर आईं। गाजियाबाद के लोनी और नोएडा के वीआईपी इलाकों में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें