गाज़ियाबादः दिल्ली-यूपी (Delhi-UP) बॉर्डर से सटी बंगाली कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिल्ली के दो गैंगस्टरों के बीच फायरिंग हो गई। लगातार गोलियों की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। शालीमार गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो पोनी राइफल, एक चाकू, एक बांस की छड़ी और कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि बुधवार दोपहर सेंट्रल दिल्ली निवासी टोनी गैंग और पिंकी गैंग के बीच दिल्ली में झगड़ा और फायरिंग हुई थी। फायरिंग करते हुए दोनों गैंग के लोग गाजियाबाद की सीमा में बंगाली कॉलोनी में घुस गए। पुलिस को दोनों ओर से लगातार फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चार बदमाशों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ेंः-कुमार विश्वास के काफिले पर हमला, अलीगढ़ जाते समय हुई घटना
इस संबंध में इंस्पेक्टर मंगल सिंह के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए बदमाशों में रफीक निवासी बी114 गाजीपुर दिल्ली पूर्वी दिल्ली, कैफ निवासी गांव भीकनपुर थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़, रोहित निवासी न्यू सीमापुरी निकट स्टेट बैंक थाना सीमापुरी दिल्ली और बिजेंद्र निवासी 69बी ब्लॉक थाना शालीमार गार्डन शामिल हैं। जिन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।
वर्चस्व की लड़ाई
इस बीच कॉलोनी के लोग घर में छिप गए और फायरिंग की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी पथराव होता रहा। पुलिस को देखकर दोनों गिरोह के बदमाश दिल्ली की ओर भाग गए। वहीं गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों के दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह बात सामने आई है कि ये लोग शराब और अन्य तरह की तस्करी में शामिल हैं और यह दो गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)