Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानDelhi-Mumbai Expressway: पर भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत

Delhi-Mumbai Expressway: पर भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत

Delhi-Mumbai Expressway News: राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के उनबड़ा गांव के पास रविवार सुबह पांच बजे सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए बताया जा रहा है कि मां की मौत के बाद बेटा उनकी अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहा था। 

Delhi-Mumbai Expressway: ट्रक ने दंपत्ति समेत तीन लोगों को कुचल

मिली जानकारी के मुताबकि हादसा कार के सामने अचानक सांड आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार से बाहर निकलते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में गुजरात के अहमदाबाद निवासी हंसमुख, उनकी पत्नी सीमा और चाचा मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः- Property dealer murder: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, भांजे पर लगा आरोप

Delhi-Mumbai Expressway News: मां अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहा था परिवार

बांदीकुई पुलिस के अनुसार मृतक हंसमुख की मां का हाल ही में  निधन हो गया  था। परिवार के लोग उनकी अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया।  हादसे में तीनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होकर हाईवे पर बिखर गए। हादसे में नीता, नीलम और चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Delhi-Mumbai Expressway News: इससे पहले 6 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ था। उस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एनएचएआई ने दावा किया था कि आवारा जानवर एक्सप्रेसवे पर नहीं आ सकते। इसके लिए दोनों तरफ बड़ी रेलिंग लगाई गई है। इसके बावजूद आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें