दिल्ली में महापर्व छठ की तैयारियां तेज, सरकार तैयार करेगी 100 से ज्यादा पंडाल

0
25

Mahaparva Chhath

Mahaparva Chhath : छठ पर्व को लेकर केजरीवाल सरकार की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस साल भी छठ की तैयारियों में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए राजस्व मंत्री आतिशी ने लगातार दूसरी बार सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को अंतिम समय की अव्यवस्था से बचने के लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

आतिशी ने कहा कि छठ महापर्व करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का पर्व है। ऐसे में दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठ मैया की पूजा कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में चिन्हित घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें और स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठक कर पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव लें और उसके अनुरूप तैयारी करें।

यह भी पढ़ेंमिलावट के खिलाफ विशेष अभियान, 42 स्थानों से लिए गए सैंपल, अमानक पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि इस साल भी दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में 1,000 से ज्यादा छठ पंडाल तैयार करेगी। जहां स्वच्छ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, पावर बैकअप सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी। कई घाटों पर मैथिली-भोजपुरी अकादमी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)