Featured दिल्ली राजनीति

CM केजरीवाल ने फेल किया भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस', बैठक में सभी विधायक हुए शामिल

AAP-Saurabh-Bhardwaj

नई दिल्लीः भाजपा द्वारा आप पार्टी के विधायकों को 20 करोड़ का ऑफर देने के मामले को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया है। दिल्ली की सरकार को कोई खतरा नहीं है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज 'आप' विधायकों की बैठक हुई। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से कहा है कि हम सब लोग आखरी सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। दरअसल भाजपा ने आज खबर फैलाई कि आज बहुत सारे 'आप' विधायक बैठक में नहीं आएंगे, जो गलत साबित हुई।

ये भी पढ़ें..दो मासूम बच्चों के साथ पिता ने गंगा में लगाई छलांग, वजह कर देगी हैरान

वहीं बैठक में 12 विधायकों ने बताया कि उनसे भाजपा के व्यक्ति ने संपर्क किया कि आप आम आदमी पार्टी तोड़कर भाजपा में आ जाइए। भाजपा ने हमारे 40 विधायकों को 20-20 करोड़ में खरीदने पर नजर लगा रखी थी, देश जानना चाहता है कि 40 विधायकों को 20-20 करोड़ के हिसाब से देने के लिए 800 करोड़ रुपए कहां से आया ? कोर्ट में विधायकों की गवाही साक्ष्य मानी जाती है। समय आने पर देश के सामने ऐसे-ऐसे साक्ष्य रखेंगे कि भाजपा नेताओं के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के आवास पर आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को 11 बजे बुलाया गया। 'आप' विधायक 10 बजे से ही आवास पर पहुंचने लग गये थे। करीब 45 मिनट तक चली बैठक के बाद सभी विधायकों ने एकमत होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में विश्वास जताया और कहा कि हम मरते दम तक साथ रहेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आवास पर आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया। पिछले कुछ दिनों से आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली के अंदर बहुत बड़ा एक्साइज का घोटाला हुआ है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उसके सबसे बड़े आरोपित हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने पहले ही कह दिया कि अब मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई और ईडी का चंगुल कसा जाएगा।

ठीक उसी तरह सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक पेज की एफआईआर दर्ज की है। हालांकि उस एफआईआर के अंदर सब कुछ सूत्रों के हवाले से है। मगर उस एफआईआर के आधार पर मनीष सिसोदिया के निवास, उनके पैतृक गांव सहित 31 जगह सीबीआई ने छापा मारा है। उस छापे में सीबीआई को पैसा, सोना, बेनामी संपत्ति और किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। इसके बावजूद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की खबरें हर बहस में भाजपा के प्रवक्ता कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया के ऊपर इतना दवाब सिर्फ इसलिए बनाया गया क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उनको ऑफर दिया कि आप आम आदमी पार्टी के तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो आपको दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे 40 विधायकों को 20-20 करोड़ में खरीदने की नजर भाजपा ने लगा रखी थी। यह 40 विधायकों को तोड़ना चाहते थे। मैं इनसे जानना चाहता हूं कि 40 विधायकों का 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ रुपए कहां से आया। यह काला धन है और इसे कहां छुपा कर रखा है। क्या देश की सीबीआई-ईडी ढूंढेंगी और इनका पर्दाफाश करेगी? महाराष्ट्र के अंदर कल 50 खोखा- 50 खोखा की आवाज लगाई गई। भारतीय जनता पार्टी के पास 1750 करोड़ रुपए कहां से आया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)