Ramgarh: ‘मोटे अनाज व नकदी फसलों से जुड़ें किसान’, कृषि मेले में बोले डीडीसी

0
3

रामगढ़ (Ramgarh): किसानों को अगर अपनी आय बढ़ानी है और रोजगार पैदा करना है तो संगठित होकर काम करना होगा। यह बात डीडीसी रोबिन टोपो ने सोमवार को कृषि मेले में कही।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नाबार्ड और मेधा जैसी कई बड़ी संस्थाएं जिले और राज्य में काम कर रही हैं। किसानों को उन समूहों से जुड़कर अपनी आय बढ़ानी चाहिए। इसके अलावा उनका फोकस मोटे अनाज और नकदी फसलों पर होना चाहिए। आज के समय में रागी की फसल लोगों की आय का एक बड़ा जरिया बन गई है। इसके अलावा जामुन जैसी फसलें किसानों को नकदी मुहैया कराती हैं। डीडीसी ने कहा कि किसानों को तकनीकी सहायता के लिए लगातार अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए, ताकि वे ऐसी खेती कर सकें जो उनके जीवन को नई दिशा दे सके।

ये भी पढ़ें..Gumla: मांदर कारीगरों से मिले उपायुक्त, उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचाने का दिया आश्वासन

कृषि एवं आत्मा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम

जिला कृषि एवं आत्मा,रामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में कैथा बीज गुणन प्रक्षेत्र,रामगढ़ में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले में जिले के सभी प्रखंडों से किसान अपने उत्पाद के साथ शामिल हुए। आयोजित मेले में पशुपालन, गाय, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण, आत्मा, रामगढ़, जलछाजन मिशन, सहकारिता मेधा डेयरी आदि के स्टॉल लगा कर विभाग की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी गयी। पशुधन विकास योजना 2023-24 के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा 150 बत्तख एवं चूजों का वितरण, गव्य विभाग द्वारा 10 बकरी एवं 05 गाय का वितरण किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)