अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान बिपरजोय (cyclonic storm Biparjoy) ने गुजरात को अपनी चपेट में ले लिया है। यह चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इस वजह से पोरबंदर को छोड़कर गुजरात के सभी बंदरगाहों पर दो नंबर सिग्नल लगाए गए हैं। पोरबंदर के बंदरगाह पर एक नंबर सिग्नल लगाया गया है। यह तूफान अब पोरबंदर से करीब 1000 किलोमीटर दूर समुद्र में है। तूफान की वजह से गुजरात में मानसून की एंट्री प्रभावित होने की आशंका है।
अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र के चलते सौराष्ट्र के तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। सौराष्ट्र के सभी बंदरगाहों पर दो नंबर के सिग्नल लगाए गए हैं। देवभूमि द्वारका जिले के बेदीबंदरगाह, नवाबंदरगाह, रोजीबंदर, सिक्का, ओखा बंदरगाह, पोरबंदर जिले के सलाया बंदरगाह वडीनार, नवी बंदरगाह सहित बंदरगाहों पर दो नंबर सिग्नल लगाए गए हैं। मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि सामान्य तौर पर 10 जून से मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक है। इस बार मौसम विभाग की चेतावनी के चलते उनके समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है। समुद्र तट के सभी क्षेत्रों में लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।
यह भी पढे़ंः-Jharkhand Weather: अभी सताएगी गर्मी, चढ़ेगा पारा, लू का अलर्ट जारी
विभाग के मुताबिक, 8 जून को राज्य में तेज चक्रवाती तूफान बिपरजोय (cyclonic storm Biparjoy) आने की आशंका है। अरब सागर में बिपरजोय तूफान (cyclonic storm Biparjoy) की आशंका को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। तूफान के चलते राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को लेकर सुरक्षा टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसका असर महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों पर पड़ सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)