Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow कारागार में 36 एचआईवी संक्रमित बंदियों की काउंसिलिंग शुरू

Lucknow कारागार में 36 एचआईवी संक्रमित बंदियों की काउंसिलिंग शुरू

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला जेल में 36 बंदी एचआईवी संक्रमित पाये जाने पर जेल प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने उनकी काउंसिलिंग शुरू कर दी है। जिला जेल के अधीक्षक आशीष तिवारी ने रविवार को बताया कि उप्र. एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिसम्बर वर्ष 2023 में जिला जेल में एचआईवी जांच करायी गई थी।

तीन हजार से बंदियों की हुई थी जांच 

तीन हजार से बंदियों की जांच हुई थी, जिसमें 36 नए बंदी एचआईवी संक्रमित पाये गए। जेल में पहले से ही 11 मरीज संक्रमित थे, जिनकी मौजूदा समय में बढ़कर संख्या अब 47 पहुंच गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।

IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रन का टारगेट, शुभमन गिल ने जड़ा शतक

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी काउंसिलिंग

जेल प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने बंदियों का इलाज और काउंसिलिंग शुरू कर दी है। केजीएमयू के एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर से संक्रमितों को दवा उपलब्ध करायी जा रही है। डॉक्टरों की टीम मरीजों पर निगरानी बनाए हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें