AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) के लिए बची हुई सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी सूची जारी करते हुए 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस लिस्ट में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। जबकि CM आतिशी ( CM Atishi ) को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।
AAP Candidate List: मदन लाल का टिकट कटा
इनमें सबसे खास बात यह है कि पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है। इससे पहले आप तीन सूचियां जारी कर 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। आप ने अपनी चौथी सूची में मदन लाल का टिकट काटकर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से उम्मीदवार बनाया है।
AAP Candidate List: देखें किसे कहा से मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने जारी लिस्ट में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, सौरभ भारद्वाज – ग्रेटर कैलाश , सीएम आतिशी- कालकाजी , रमेश पहलवान-कस्तूरबा नगर , सोमनाथ भारती- मालवीय नगर, प्रतिला टोकस-आरके पुरम , नरेश यादव- महरौली, अजय दत्त -अंबेडकर नगर , दिनेश – संगम विहार, शशिराम- तुगलकाबाद, अमानतुल्ला खान-ओखला , कुलदीप कुमार-कोंडली, गोपाल राय- बदरपुर से और सुरेंद्र कुमार को गोकुलपुर से प्रत्याशी बनाया गया है।
इसी तरह बुराड़ी से संजीव झा, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, बादली से अजेश यादव, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत,शालीमार बाग से वंदना कुमारी, शकूर बस्ती से सत्येन्द्र कुमार जैन, नांगलोई जाट से रघुवेंद्र शौकिन, त्रिनगर से प्रीति तोमर, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बाजार से सोम दत्त और वजीराबाद से राजेश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा बल्लीमारान से इमरान हुसैन, मटिया महल से शोहब इकबाल, करोल बाग से विशेष रवि, राजौरी गार्डन से धनवंती चंदेला, हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लन, मोती नगर से शिव चरण गोयल, तिलक नगर से जनरेल सिंह, विकासपुरी से महेंद्र यादव, दिल्ली कंटेन्मेंट से वीरेंद्र सिंह कादयान, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, उत्तम नगर से पोश बलायन, द्वारका से विनय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः- PM Modi Parliament Speech : 11 जुमलों का संकल्प…पीएम मोदी के भाषण पर अखिलेश का तंज
AAP Candidate List: केजरीवाल ने ट्वीट कर भापजा पर कंसा तंज
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी गायब है। इनके पास न तो मुख्यमंत्री का चेहरा है, न टीम है, न कोई प्लानिंग है और न ही दिल्ली के लिए कोई विजन है। इनका एक ही नारा है, एक ही नीति है और एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ। इनसे पूछो कि 5 साल में क्या किया तो जवाब देते हैं, केजरीवाल को खूब गालियां दीं।’
केजरीवाल ने आगे लिखा कि, ‘हमारी पार्टी के पास दिल्लीवालों के विकास के लिए विजन है, योजना है और उसे लागू करने के लिए पढ़े-लिखे लोगों की अच्छी टीम है। पिछले दस साल में किए गए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्लीवाले काम करने वालों को वोट देंगे, गाली देने वालों को नहीं।’