दिल्ली

देशहित में विश्वास रखने वाली पार्टी है कांग्रेस, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

blog_image_66227d4f8c38c

कटिहार: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को बिहार के कटिहार जिले पहुंचे। राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार होने के बावजूद सीमांचल का इलाका काफी पिछड़ा हुआ है। यहां कल-कारखाने बंद हो गए और जो बचे हैं वे बंद होने के कगार पर हैं। यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं।

कांग्रेस सिद्धांतों वाली पार्टी- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग कल तक हमारे साथ थे लेकिन आज बीजेपी और एनडीए गठबंधन के साथ हैं लेकिन जनता आज भी इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से जुड़ी हुई है। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सिद्धांतों वाली पार्टी रही है। यह एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा देश हित में विश्वास रखती है।' कांग्रेस के दो बड़े नेताओं इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कांग्रेस के पास सिद्धांत हैं जिनके लिए हम लड़ते रहते हैं और भाजपा के पास आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए है।

ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनावः सीएम योगी ने कहा- देश को नया संदेश दे रहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश

तारिक अनवर के पक्ष में वोट देने की अपील की

खड़गे ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, क्या आप चाहते हैं कि इस देश में आरएसएस का एजेंडा चले? यदि नहीं, तो कटिहार से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को भारी बहुमत देकर देश में भारतीय गठबंधन को मजबूत करें और केंद्र में सरकार बनायें।