प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

सीएम ने किया छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण, रायगढ़ को विकास कार्यों की सौगात

CM unveiled the statue of Chhattisgarh Mahtari in Raigarh
cm-bhupesh-baghel रायगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को राष्ट्रीय रामायण महोत्सव (National Ramayana Festival) में भाग लेने से पूर्व कलेक्टर कार्यालय परिसर रायगढ़ (Raigarh) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने यहां स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने रीपा के कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही इससे जुड़े समूहों के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रायगढ़ जिले (Raigarh) को 465 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 258 करोड़ 74 लाख 26 हजार की लागत के 59 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 207 करोड़ 4 लाख 49 हजार की लागत से निर्मित 53 कार्यों का लोकार्पण किया गया। ये भी पढ़ें..Ramayan Mahotsav: रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आज से, सीएम करेंगे उद्घाटन मुख्यमंत्री ने धर्मजयगढ़ एवं पुसौर विकासखण्ड में 58 लाख रुपये से अधिक लागत की दो हमर लैब का लोकार्पण किया। दूरस्थ अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला चिकित्सालय रायगढ़ (Raigarh) में सस्ती दवा दुकान धन्वंतरी मेडिकल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री युवा केन्द्र घरघोड़ा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन एवं तैयारी के लिये अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से सुविधाओं का विस्तार किया गया है, मुख्यमंत्री ने यहां उन्नयन कार्यों का शुभारंभ भी किया। रायगढ़ में संचालित जिला पुस्तकालय का उन्नयन करते हुए हाईटेक बनाया गया है तथा विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)