Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनक्सली हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर एवं हवलदार को सीएम व...

नक्सली हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर एवं हवलदार को सीएम व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

 

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीदों के शोक संतप्त परिवारों और आश्रितों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा शहीदों के आश्रितों और परिजनों के साथ रहेगी। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि दी।

उग्रवादी हताशा में दे रहे ऐसी घटनाओं को अंजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल राज्य में उग्रवादी घटनाएं अब अंतिम सांसें गिन रही हैं। उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को लगातार कई बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। ऐसे में हताश होकर उग्रवादी पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दो वीर जवानों की शहादत उग्रवादियों द्वारा हताशा में किये गये हमले का नतीजा है। दो जवानों की शहादत हमारे लिए बेहद दुखद है। लेकिन, उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का अभियान और सख्ती से जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड जगुआर से जुड़ी कुछ समस्याएं संज्ञान में आयी हैं और इसे जल्द ही सुलझा लिया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः-Nuh violence: तावडू सीआईए पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को किया गिरफ्तार, लगे हैं ये आरोप

झारखंड जगुआर के शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी का पैतृक निवास पलामू जिले के रेहला प्रखंड के तोलरा गांव में है। उनकी एक बेटी और बेटा है। वहीं, शहीद गौतम कुमार के परिजन बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के रंदाडीह गांव में रहते हैं। स्वर्गीय गौतम कुमार अविवाहित थे और उनके परिवार में उनकी मां, एक बहन और तीन भाई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें