Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPatna Accident: पटना में ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 4 स्कूली...

Patna Accident: पटना में ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 4 स्कूली बच्चों की मौत

Patna Road Accident, पटना: बिहार के पटना जिले में ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई। सभी मृतक बच्चे ऑटो से स्कूल से घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को एक स्कूल के बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो से कन्हौली गांव लौट रहे थे, तभी बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चकनाचूर हो गया।

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

इस हादसे में चार स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराया।

ये भी पढ़ेंः- Jaunpur News : महिला ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म

Patna Road Accident: आठ बच्चों की हालत गंभीर

फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग विशुनपुरा गांव के थे। मृतकों में बृजेश सिंह के दो बच्चे भी शामिल हैं। अब तक मरने वालों की संख्या चार बताई जा रही है, जबकि आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें