भोपाल: लोकायुक्त टीम ने गुरुवार रात को नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वह नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के कहने पर पॉलीथिन व्यापारी से रिश्वत लेने पहुंचा था। पुलिस ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को भी आरोपी बनाया है। लोकायुक्त टीम ने स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर भी रेड मारी, लेकिन रेड की भनक लगते ही वह फरार हो गया। लोकायुक्त टीम की कार्रवाई देर रात तक चली।
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के अनुसार लालघाटी निवासी पंकज खूबचंदानी का सिंधी कालोनी में पॉलीथिन का कारोबार है। नगर निगम जोन-5 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण पटेल ने खूबचंदानी को कार्रवाई का डर दिखाकर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। व्यापारी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। लोकायुक्त की जांच में शिकायत सही पाई गई। गुरुवार रात करीब 9 बजे अजय ने व्यापारी से रिश्वत लेने के लिए सफाई प्रभारी सतीश टांक को भेजा।
यह भी पढ़ेंः-वित्त मंत्री ने बताया क्यों लगाया गया क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स, कानूनी मान्यता से नहीं है मतलब
सतीश ने व्यापारी को 10 हजार रुपए घूंस लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। व्यापारी ने जैसे ही सतीश को 10 हजार रुपए दिए, तभी जाल बिछाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। सतीश ने बताया कि रिश्वत अजय पटेल की है। इसके बाद टीम अजय के बी-65 सुखसागर कालोनी स्थित निवास पर पहुंची, जहां सर्चिंग की गई, हालांकि अजय पटेल तब तक फरार हो चुका था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)