Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबजट 2024Budget 2024: बजट में मिले गिफ्ट से गदगद हुए चंद्रबाबू नायडू, कहा-...

Budget 2024: बजट में मिले गिफ्ट से गदगद हुए चंद्रबाबू नायडू, कहा- थैंक्यू मोदी जी

Budget 2024, Chandrababu Naidu अमरावती: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने देश की समृद्धि के साथ-साथ नागरिकों के निजी हितों को प्रभावित करने वाले कारकों पर विशेष ध्यान दिया है। इसके अलावा इस बजट में आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज मिला है।

इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इससे आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में काफी मदद मिलेगी। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया।

चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को कहा धन्यवाद

एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने एक्स पर लिखा, “आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हमारे राज्य की जरूरतों को पहचानने और वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और आंध्र प्रदेश के पिछड़े इलाकों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूं।” सीएम ने आगे कहा, “केंद्र की ओर से यह सहायता आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में काफी मददगार साबित होगी। मैं इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट की प्रस्तुति के लिए आपको बधाई देता हूं।”

ये भी पढ़ेंः- Budget 2024: युवाओं को मिलेगा रोजगार, किसानों के लिए भी बड़े ऐलान….जानें बजट की बड़ी बातें

चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने भी जताई खुशी

वहीं आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश ने भी केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं की सराहना की। उन्होंने इस बजट को आंध्र प्रदेश के लिए नया सूर्योदय बताया। चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश ने कहा, “मैं केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज बजट (Budget 2024) में की गई घोषणाओं से बहुत खुश हूं। इन घोषणाओं से आंध्र प्रदेश को अपने विकास और सामाजिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी। यह राज्य के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे संघर्ष को मान्यता मिली है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें