Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमChaibasa: चाईबासा में नहीं थम रहीं वारदातें, चार दिनों में चौथी हत्या...

Chaibasa: चाईबासा में नहीं थम रहीं वारदातें, चार दिनों में चौथी हत्या से सनसनी

murder-in-solan

रांची: झारखंड के चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) (Chaibasa) में एक शख्स की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी। उनका शव गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बिला गांव चौक के पास सड़क किनारे मिला। चार दिनों में यह इस तरह की चौथी घटना है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि जिस स्थान से शव बरामद किया गया, वहां कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है। हत्या नक्सलियों ने की है या इसके पीछे कोई और है, यह जांच से स्पष्ट होगा। आपको बता दें कि पहले तीन दिनों में पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सली तीन ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा के दस्ते ने मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगाधातु गांव निवासी सुपाई मुंडा की गला रेत कर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें..Ramgarh: ठगी के आरोप में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, गांवों में तनाव

इससे पहले सोमवार को चाईबासा (Chaibasa) के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के राजाबासा-लावाबेड़ा गांव में अर्जुन सुरीन नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया था। रविवार को भी इसी थाना क्षेत्र के गितिलपी में रैंडो सुरीन नामक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। उनके शव को नक्सलियों ने सड़क पर फेंक दिया था। उन्होंने शव के पास पर्चे भी फेंके थे, जिसमें लिखा था कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में उसे मौत की सजा दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें