डीके शिवकुमार के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, कालनेमि से की तुलना

0
16

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के हिंदुत्व और मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं होने वाले बयान पर पलटवार किया है। इतना ही नहीं रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस की तुलना कालनेमी से भी कर दी।

रामेश्वर शर्मा ने रविवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि हिंदू और मंदिर निजी संपत्ति नहीं हैं, लेकिन हिंदू जानते हैं कि राम मंदिर किसने बनवाया, लव जिहाद के लिए किसने लड़ाई लड़ी, किसने पाकिस्तान पर किसने चढ़ाई की। उन्होंने कहा कि जिन्ना के लिए कांग्रेस के प्यार को सभी जानते हैं, बंटवारे का दंश हिंदू नहीं भूले हैं।

कर्नाटक में अगर किसी हिंदू ने गलती से कांग्रेस को वोट दे दिया तो यह मत समझिए कि कांग्रेस के पाप धुल गए। यही नहीं, कांग्रेस की तुलना कालनेमि से करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कालनेमि बनकर ही चुनाव के समय भगवान की पूजा करती है। डबल इंजन सरकार को लेकर शिवकुमार के बयान पर बीजेपी विधायक ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक में 14 से 15 महीने सरकार चलने दीजिए, फिर कांग्रेस देखेगी कि क्या होता है। एमपी में डबल इंजन की सरकार रहेगी।

यह भी पढ़ें-समय लगेगा, पर लोगों के साथ न्याय होगा, सचिन पायलट ने साधा वसुंधरा राजे पर निशाना

गौरतलब है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार को महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे डीके शिवकुमार ने कहा कि हिंदुत्व और मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश की जनता भी बीजेपी के भ्रष्टाचार से परेशान है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव के बाद यह तय है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)