Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशBiparjoy ने रोके 23 ट्रेनों के पहिए, देखें पूरी लिस्ट

Biparjoy ने रोके 23 ट्रेनों के पहिए, देखें पूरी लिस्ट

 

indian-railways

अहमदाबादः गुजरात में चक्रवात ‘बिपरजोय’ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पश्चिम रेलवे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विभिन्न सुरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। रिफंड मौजूदा नियमों के अनुसार स्वीकार्य होगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब 23 ट्रेनें रद्द रहेंगी, 3 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट और 7 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट होंगी. इसके साथ ही चक्रवात बाइपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन को लेकर एहतियात के तौर पर कुल 99 ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा, 39 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, जबकि 38 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

रद्द की गई ट्रेनें:

1. ट्रेन संख्या 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

2. ट्रेन नंबर 20928 भुज – पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

3. ट्रेन नंबर 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

4. ट्रेन नंबर 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

5. ट्रेन नंबर 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

6. ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद-वेरावल दिनांक 15 जून 2023।

7. ट्रेन संख्या 09549 भनवड़-पोरबंदर दिनांक 16 जून, 2023।

8. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09550 पोरबंदर-भंवड़।

9. ट्रेन संख्या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

10. ट्रेन नंबर 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

11. ट्रेन संख्या 09513 राजकोट-वेरावल दिनांक 16 जून 2023।

12. ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट दिनांक 16 जून, 2023।

13. ट्रेन नंबर 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस दिनांक 16 जून 2023।

14. ट्रेन संख्या 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 15 जून 2023

15. ट्रेन संख्या 09291 वेरावल-अमरेली दिनांक 16 जून 2023।

16. ट्रेन संख्या 09508 अमरेली-वेरावल 16 और 17 जून 2023 को।

17. ट्रेन संख्या 09505 वेरावल-अमरेली दिनांक 16 जून 2023।

18. ट्रेन संख्या 09539 अमरेली-जूनागढ़ 16 और 17 जून 2023 को।

19. ट्रेन संख्या 09540 जूनागढ़-अमरेली 16 और 17 जून 2023 को।

20. 16, 17 और 18 जून 2023 ट्रेन नंबर 09292 अमरेली- वेरावल।

21. ट्रेन नंबर 09531 डेलवाड़ा-जूनागढ़ स्पेशल दिनांक 16 जून 2023.

22. ट्रेन संख्या 09532 जूनागढ़-दिलवाड़ा स्पेशल 16 और 17 जून 2023 को।

23. 16, 17 और 18 जून 2023 ट्रेन नंबर 09296 डेलवाड़ा-वेरावल स्पेशल।

यह भी पढ़ेंः-नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे बजरंग दल पर पुलिस ने भांजी लाठियां, जांच के आदेश

शॉट टर्मिनेटिंग ट्रेन:

1. ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस 15 जून, 2023 को अहमदाबाद में समाप्त होगी।

2. ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस 15 जून, 2023 को राजकोट में समाप्त होगी।

3. 15 जून, 2023 को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में समाप्त होगी।

शॉट प्रारंभिक ट्रेनें:

1. 16 जून, 2023 को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलेगी।

2. ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम – भागलपुर अहमदाबाद स्पेशल 16 जून, 2023 से शुरू होगी।

3. ट्रेन संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 16 जून, 2023 को अहमदाबाद से चलेगी।

4. 16 जून, 2023 को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलेगी।

5. 16 जून, 2023 को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से चलेगी।

6. 16 जून, 2023 को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से चलेगी।

7. ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 16 जून, 2023 को हापा से चलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें