Bihar Politics: रविवार को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। इसके बाद नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। अब बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
नीतीश कुमार जहां नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, वहीं बीजेपी की ओर से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। इधर, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय कुमार सिन्हा की नियुक्ति के बाद यह तय माना जा रहा है कि सम्राट और विजय सिन्हा भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री बनाये जायेंगे।
आज हो सकता है शपथ समारोह
हालांकि, जब आईएएनएस ने इस संबंध में सिन्हा से बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह अभी मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं और बाद में कुछ कहेंगे। इधर, रविवार शाम को ही शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। इस बीच पार्टी सूत्रों से खबर आ रही है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम ही पटना पहुंच सकते हैं। आज शाम ही नड्डा के पटना पहुंचने की खबर के बाद माना जा रहा है कि बिहार की नई सरकार आज ही शपथ ले सकती है।
इससे पहले नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन से इस्तीफा देकर लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। महागंठबंधन की सरकार खत्म हो गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)