Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरमैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाली सृष्टि बनना चाहती हैं IAS

मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाली सृष्टि बनना चाहती हैं IAS

मोतिहारीः कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। ऐसा ही कर दिखाया है बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाली सृष्टि (Topper Srishti) ने। उसने मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाया है। वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है। उसकी इच्छा है कि वह भविष्य में और बेहतर करते हुए आईएएस बनकर अपने बाबाजी के अधूरे सपने को पूरा करें।

ये भी पढ़ें..RSMSSB Recruitment 2022: कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाउस कीपर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती

बता दें कि सृष्टि (Topper Srishti) हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापाकड़ गांव निवासी सह पेशे से शिक्षक अभिषेक कुमार व गृहिणी श्वेता पांडेय की पुत्री है। उसकी सफलता पर माता-पिता सहित परिवार के सभी लोगों में खुशी का माहौल है। वह आगे चलकर भी इस तरह के परिणाम को लगातार बरकरार रखते हुए अपने बाबाजी पूर्व प्राचार्य कवल किशोर पांडेय के सपने को पूरा करना चाहती है तथा जिले का नाम रौशन करना चाहती है। उसने बातचीत के क्रम में बताया कि वह भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि यदि पूरे मन व लगन के साथ परिश्रम किया जाएं, तो सफलता अवश्य कदम चूमती है। कड़ी परिश्रम के बदौलत हर मुश्किल मुकाम को आसानी से पाया जा सकता है।

बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) जारी कर दिया गया है। मैट्रिक का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जारी हुआ है। बिहार बोर्ड ने एक बार फिर सबसे जल्द रिजल्ट जारी करने रिकॅार्ड बनाया है। इस बार 34 दिनों के अंदर ही 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार इस बार परीक्षा में 16,11,099 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं। इसमें से 79.88% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है। बिहार मैट्रिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट सबसे अधिक द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें