Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारगांव की बिजली काटकर प्रेमिका से मिलने जाता था मिस्त्री, परेशान ग्रामीणों...

गांव की बिजली काटकर प्रेमिका से मिलने जाता था मिस्त्री, परेशान ग्रामीणों ने कराई शादी

पटना: बिहार (Bihar) में पूर्णिया जिले के एक बिजली मिस्त्री (electrician) की करतूत इन दिनों चर्चा का विषय है। कृत्यानंद नगर थाना के गणेशपुर पंचायत के डहेरिया आदिवासी टोला में बिजली मिस्त्री सुरेंद्र राय को लोगों ने उनकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पहले मिस्त्री को जमकर मारा पीटा, फिर ग्रामीणों ने दोनों की शादी भी करवा दी।

ये भी पढ़ें..अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: कोरोनाकाल में नर्सों के अनुभव सुनकर भावुक हुए…

स्थानीय लोगों के अनुसार, परोरा निवासी बिजली मिस्त्री (electrician) सुरेंद्र राय का पिछले पांच वर्षों से आदिवासी लड़की से अवैध संबंध था। बिजली मिस्त्री सुरेंद्र राय जब भी अपने प्रेमिका से मिलने जाता था तो गांव की बिजली तीन घंटे के लिए काट देता था। अक्सर गांव की बिजली काटने से ग्रामीण काफी परेशान थे।

ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को सबक सिखाने की ठानी। बीते दिनों गांव की बिजली कटी तो ग्रामीण सुरेंद्र राय की खोज में लग गए। गांव के बाहर ग्रामीणों ने सुरेंद्र को एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों ने मिस्त्री की जमकर पिटाई की।

ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की शादी करा दी। इसके बाद ऑटो पर बैठा कर दुल्हन को दूल्हा बिजली मिस्त्री सुरेंद्र राय के घर पर भेज दिया। इस बाबत अभी तक किसी भी पक्ष से थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन इन दिनों यह वाक्या पूर्णिया और आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। परंतु अभी तत्काल कुछ लोगों के अनुसार प्रतिदिन गांव में लोड सेडिंग के लिए लाईन काटी जाती थी। उसी दौड़ान वह मिस्त्री प्रेमिका के पास चला जाया करता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें