Bihar News, Smugglers Arrested with Drugs: बिहार में पूर्वी चंपारण पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान छतौनी और रामगढ़वा थाना क्षेत्रों में पांच तस्करों (smugglers ) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
Smugglers Arrested with Drugs: दो किलोग्राम हेरोइन जब्त
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस और एनसीबी की संयुक्त छापेमारी में छतौनी थाना क्षेत्र से दो किलोग्राम हेरोइन और एक कार के साथ दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इसी दौरान रामगढ़वा थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर बनाने वाले केमिकल के साथ तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सर्वेश यादव, रंजरत प्रसाद यादव, सुमित कुमार , धर्मवीर कुमार पांडेय और रत्नेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। ये सभी वैशाली और रामगढ़वा के रहने वाले है।
ये भी पढ़ेंः- Auraiya Road Accident : अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
Smugglers Arrested with Drugs: नेपाल के रास्ते बिहार लाई जा रही थी ड्रग्स
बरामद मादक पदार्थ नेपाल के रास्ते बिहार लाया जा रहा था, जहां से इसे अन्य क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस डीलरों के लिंक का पता लगा रही है। साथ ही अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मोतिहारी पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। मोतिहारी पुलिस ने रविवार को भी 11.2 किलो ब्राउन शुगर और 6.10 किलो हशीश समेत भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया था। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।