Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBigg Boss 15: देवोलीना संग लड़ाई के दौरान बेहोश हुई शमिता शेट्टी,...

Bigg Boss 15: देवोलीना संग लड़ाई के दौरान बेहोश हुई शमिता शेट्टी, छोड़ा शो!

मुंबईः टेलीविजन के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 15’ में जब से देवोलीना भट्टाचार्जी ने एंट्री की है तब से ही वो शमिता शेट्टी पर निशाना साध रही हैं। एक बार फिर शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच बहस देखी गई। इस एपिसोड में गैर-वीआईपी के पास 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीतने का मौका है। जहां देवोलीना वीआईपी के लिए ‘संचालक’ हैं, वहीं गैर-वीआईपी के लिए शमिता इस भूमिका को निभा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें..37 साल बाद भी खत्म नहीं हो रहे गैस त्रासदी के दुष्प्रभाव

बहस के दौरान बेहोश हुई शमिता

इस कार्य के परिणामस्वरूप देवोलीना और शमिता के बीच काफी झगड़ा हुआ।आगामी एपिसोड के नवीनतम प्रोमो में देवोलीना और शमिता के बीच अधिक चौंकाने वाली लड़ाई दिखाई दी। दोनों के बीच इस बहस की वजह से शमिता बेहोश हो गई और करण उसे मेडिकल रूम में ले जाते नजर आए।

शमिता को छोड़ना पड़ा शो

शमिता देवोलीना से पूछती है कि तुम्हारा दिमाग कहाँ है, डार्लिग? इससे देवोलीना नाराज हो जाती है और वह शमिता को उसकी भाषा को संभालने के लिए कहती है। इस दौरान दोनों में जमकर बहस होती है। इस दौरान उनके बीच मारपीट भी होती है और घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश करते है। देवोलीना शमिता पर जोर से चिल्लाती है, जिससे शमिता बेहोश हो जाती है। वहीं मेडिकल कारणों से शमिता को शो छोड़कर घर से बाहर जाना पड़ा। फिलहाल अब वह वापस आ गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें