रायपुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक बड़ी बैठक की जा रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार आज देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सबसे पहले वह जगदलपुर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे, उसके बाद बीजापुर जाकर सुरक्षा बल के अफसरों के साथ बैठक करेंगे ।
इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह उसके बाद रायपुर पहुचेंगे जहां घायल जवानों से मुलाकात करेंगे। रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, एमएम आई नारायणा हॉस्पिटल में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।
ये है अमित शाह का पूरा कार्यक्रम
गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच गए हैं। यहां वे शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह सीधे जगदलपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां केंद्र और राज्य की एजेंसियों के साथ मीटिंग होगी। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं। इसके बाद वह बासागुडा स्थित सीआरपीएफ कैंप में जाएंगे और जवानों से बात करेंगे।
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह फिर जगदलपुर आएंगे और फिर रायपुर पहुंचेंगे। यहां से सड़क के रास्ते वह रामकृष्ण हॉस्पिटल, नारायण हॉस्पिटल और एमएमआई हॉस्पिटल जाएंगे। इन्हीं अस्पतालों में एनकाउंटर के दौरान घायल जवान भर्ती हैं। जवानों से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली लौट आएंगे।
यह भी पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ नक्सली हमलाः कौन है हमले का मास्टरमाइंड हिडमा, जिसके सिर पर है 25 लाख का इनाम
ज्ञात हो कि 3 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 24 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं और 31 जवान घायल हैं। इससे पहले भी अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से फोन के जरिये बात की थी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।