प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured टॉप न्यूज़

छत्तीसगढ़ नक्सली हमलाः कौन है हमले का मास्टरमाइंड हिडमा, जिसके सिर पर है 25 लाख का इनाम

Capture

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो चुके हैं, बीजापुर में हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अभी भी नक्सलियों का तांडव जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली भी ढेर हो चुके हैं। अब सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी मुठभेड़ बिना साजिश के संभव नहीं है। लेकिन घटना के मास्टरमाइंड को लेकर अभी भी पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है। इसके मास्टरमाइंड के बारे में जानने से पहले इस पूरी घटना के बार में जान लीजिए, पिछले 24 घंटे से जारी मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली हताहत हुए हैं। इसके साथ ही 30 से ज्यादा जवान भी घायल हुए है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मोस्टवांटेड नक्सली 25 लाख का इनाम

छत्तीसगढ़ के बीजपुर में हुए नक्सली हमले की स्क्रिप्ट तैयार करने वाले नक्सल कमांडर का नाम है माड़वी हिडमा है। इसके ऊपर पुलिस ने इस पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है। नक्सल कमांडर माड़वी हिडमा को संतोष उर्फ इंदमुल उर्फ पोडियाम भीमा जैसे कई नामों से भी जाना जाता है। यह छत्तीसगढ़ पुलिस समेत कई नक्सल प्रभावित राज्यों के पुलिस के लिए मोस्टवांटेड नक्सली है।

कम उम्र में बना टॉप सेंट्रल कमेटी का सदस्य

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना हिडमा के गांव में ही घटी है। छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला हिडमा का गढ़ है, जहां पर होने वाली सभी नक्सली गतिविधियों को हिडमा संचालित करता है। हिडमा नक्सली गतिविधी और संगठन पर अच्छी पकड़ के कारण ही सबसे कम उम्र में माओवादियों की टॉप सेंट्रल कमेटी का सदस्य बन गया है।  

यह भी पढ़ेंः-अब यूपी में कोरोना का एक मरीज मिलने पर 20 घर होंगे सील, नई गाइडलाइन जारी

गांव में एक स्कूल तक नहीं

छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों में नक्सली हमलों को अंजाम देने वाले खूंखार नक्सली हिडमा का जन्म सुकमा जिले के पुवर्ती गांव में हुआ था। इस गांव में पहुंचने के लिए आज भी ना तो सड़कें हैं और ना ही कोई अन्य सुविधा। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य गठन के दो दशक बाद भी इस गांव में स्कूल तक नहीं है। यह गांव दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों से घिर हुआ है।