बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, बोले- गिरफ्तारी से डर रहे मुख्यमंत्री

38

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर तंज कसा है। मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का डर है।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन हड़पने और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। गिरफ्तारी के डर से सोरेन ईडी का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो वे अब गिरफ्तारी से बचाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह डर अच्छा है। गलत काम करने वाले हर व्यक्ति को कानून से डरना चाहिए। काश, कानून का यह डर हेमंत को पहले से होता तो झारखंड में लूटपाट और आतंक देखने को नहीं मिलता और न ही देश-दुनिया में झारखंड की इतनी बदनामी होती।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: डाॅक्टरों ने खत्म की हड़ताल, पटरी पर लौटीं स्वास्थ्य सेवाएं

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ईडी के समन के खिलाफ शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। ईडी ने पूछताछ के लिए चौथा समन जारी कर उन्हें पेश होने को कहा है। मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश होने के बजाय हाईकोर्ट से राहत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। इससे पहले 14 अगस्त, 24 अगस्त और 9 सितंबर को ईडी ने सीएम को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के तहत भूमि घोटाला मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)