Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमऔरंगाबाद में पार्किंग विवाद में खूनी खेल, शख्स की हत्या के बाद...

औरंगाबाद में पार्किंग विवाद में खूनी खेल, शख्स की हत्या के बाद भीड़ ने कार सवारों को पीट-पीटकर मार डाला!

Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दुकान के सामने कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गयी। इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है।

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की मौत हो गयी। इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-एमपी में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, ऑटोमोबाइल कंपनी का प्रमोटर गिरफ्तार

कार सवार ने शख्स को मारी थी गोली

सोमवार की शाम तेतरिया मोड़ पर कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कार सवार एक व्यक्ति ने दुकान पर बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार सवार पांच लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

इस पिटाई में तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी अब सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें