कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले के विवादित नेता और तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने एक बार फिर सीबीआई समन को दरकिनार किया है। 9वीं बार उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने समन भेजकर आज सोमवार सुबह 11:30 बजे निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। उसके पहले रविवार को ही वह बीरभूम से कोलकाता आ गए थे, लेकिन निजाम पैलेस जाने के बजाय सीधे राजकीय एसएसकेएम अस्पताल जा पहुंचे। यहां उनकी चिकित्सकीय जांच हुई है। यहां अणुव्रत के पहुंचते ही आम लोगों ने उन्हें देखकर चोर चोर के नारे लगाए हैं।
दूसरी ओर अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल उन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं है उनकी सेहत ठीक है। उन्होंने सीबीआई को एक ईमेल भी भेजा था जिसमें कहा था कि वह फिलहाल पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो पाएंगे। उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें जवाबी ई-मेल भेजकर स्पष्ट कर दिया कि आपको समय नहीं दिया जाएगा, आपको आज ही केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में आना होगा।
इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि संभवतः एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के बाद वह सीबीआई दफ्तर जा सकते हैं लेकिन अस्पताल से निकलने के बाद वह सीधे चिनार पार्क स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गए। इस बारे में मीडिया से भी बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह सीबीआई दफ्तर नहीं जा रहे हैं बल्कि अपने चिनार पार्क स्थित घर जा रहे हैं, आराम करेंगे। दूसरी ओर केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई की टीम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)