Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदीपावली पर मिलेगी भरपूर बिजली, बनाए गए कंट्रोल रूम

दीपावली पर मिलेगी भरपूर बिजली, बनाए गए कंट्रोल रूम

लखनऊः दीपावली पर प्रदेशवासियों को कटौती मुक्त बिजली मिलेगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर सभी डिस्कॉम में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जहां पर वरिष्ठ अफसरों द्वारा विद्युत आपूर्ति में आने वाले व्यवधान की कड़ी निगरानी की जाएगी।

यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत निगम के अफसरों को यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों को भी कम से कम समय में ठीक करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। इस दौरान सभी निगमों में 24 घंटे कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे। जहां भी किसी तरह की समस्या होगी, तत्काल निस्तारण किया जाएगा। पावर कॉर्पोरेशन स्तर पर पूर्व अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ेंकांग्रेस की कपड़ा फाड़ राजनीति प्रदेश का नहीं कर सकती भला, MP में बरसे अमित शाह

उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति से सम्बंधित शिकायतों के तत्काल निस्तारण के लिए सभी वितरण वितरण निगमों में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे, ताकि उपभोक्ता कटौती सम्बंधी शिकायतों को दर्ज करा सकें और शिकायत का तत्काल निस्तारण हो सके। उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर भी वरिष्ठ अफसर तैनात रहेंगे। शक्ति भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी पूरे प्रदेश की स्थिति की निगरानी करेंगे। उन्होंने वितरण ट्रांसफार्मरों में तेल की स्थिति, लोड बैलेसिंग, उचित क्षमता के फ्यूज व अर्थिंग की जांच आदि कराने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। विद्युत सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें