Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAmethi Road Accident: तेज रफ्तार कंटेनर ने खड़ी गाड़ियों में मारी टक्‍कर,...

Amethi Road Accident: तेज रफ्तार कंटेनर ने खड़ी गाड़ियों में मारी टक्‍कर, 3 बच्चों की मौत

Amethi Accident, अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार कंटेनर ने रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं हादसे के बाद बच्‍चों के पर‍िजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। फिलहाल पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने सीएचसी जगदीशपुर पहुंचकर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए।

सुबह तड़के तीन बजे हुआ हादसा

बता दें कि यह हादसा कमरौली थाने के पास इंडोरामा रेलवे क्रॉसिंग पर आज तड़के करीब तीन बजे जब रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण वहां कई वाहन खड़े थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने खड़े वाहनों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहन चकनाचूर हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक घायल को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः- जम्मू बस हादसे में 22 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

लूलू मॉल घुमाने गया था परिवार

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के नटौली पाराबाजार गांव निवासी पीड़ित मोहम्मद शाजिद खान ने बताया कि वे लोग लखनऊ स्थित लूलू मॉल गए थे। वहां से वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे। क्रॉसिंग बंद होने के कारण उनके परिवार की तीन गाड़ियां एक लाइन में खड़ी थीं और क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रही थीं।

इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने सबसे पीछे खड़ी उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में बैठे अदनान (11 वर्ष आफरीन (14 वर्ष), ), फातिमा (13 वर्ष), फारिस उम्र (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उधर हादसे के बाद वहीं हादसे के बाद पर‍िजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें