Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजम्मू बस हादसे में 22 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया...

जम्मू बस हादसे में 22 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Jammu Bus Accident, Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

यूपी पुलिस राहत कार्य के लिए रवाना

सीएम योगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राज्य के अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने को भी कहा है। सीएम के निर्देश पर मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस की पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्यों की निगरानी के लिए जम्मू रवाना हो गई है।

ये भी पढ़ेंः- Jammu Bus Accident: 150 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 15 लोगों की मौत

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। मैं भगवान श्री राम से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

हादसे में 21 लोगों की गई जान

गौरतलब है कि यह हादसा जम्मू-राजौरी मार्ग पर अखनूर में हुआ, जहां बस खाई में गिर गई। गुरुवार देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें