लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आन्दोलन का एक बार फिर समर्थन करते हुए कहा कि पूरा देश 26 तारीख को गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यदि इस दिन सरकार किसानों की बात मान लें तो इससे अच्छा काम सरकार के लिए कोई नहीं हो सकता। यह उनके देश प्रेम, संविधान प्रेम और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादों को लेकर भी बहुत अच्छा मौका है।
अखिलेश यादव पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर युवा नेताओं के सपा की सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को लगातार निराश कर रही है। संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है और नौकरियां घट रही हैं। भाजपा सरकार में लगातार सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही हैं। नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं। युवाओं पर अपनी बात रखने के लिए रासुका लगाया जा रहा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज जिस तरीके से यूनिवर्सिटी, शिक्षा की संस्थाओं पर कब्जा हो रहा है, जिस तरीके से शिक्षा में राजनीति का हस्तक्षेप हो रहा है, उसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि जो क्वालिटी ऑफ एजुकेशन होनी चाहिए और सभी वर्गों को मिलनी चाहिए, शायद अब ऐसा होना सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई कितनी महत्वपूर्ण है। लेकिन, सरकार ने बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर, बिना किसी तैयारी के ऑनलाइन पढ़ाई कराई, समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। खराब शिक्षा के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के गन्ना बकाये के दावों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी भी बकाया भुगतान बाकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि 2012 से 2017 चीनी मिलें बिकती थी। वह बताएं कि समाजवादी सरकार ने कौन से चीनी मिल बेचने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का खेती से सम्बन्ध नहीं है। खेती के बाद जो मुनाफा है, उससे ये लोग सम्बन्ध रखना चाहते हैं। यह बाजार से सम्बन्ध रखते हैं। बाजार को नियंत्रित करना चाहते हैं, यह उनकी साजिश और रणनीति है।
यह भी पढ़ें-फिल्म ‘आदिपुरूष’ का मोशन कैप्चर शुरू, मेकर्स ने किया ऐलान
उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से केस बनाने और घर गिराने, बुलडोजर चलाने में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। नक्शा पास हो या ना हो, सरकार ने तय कर लिया तो आपका घर टूट जाएगा। ये लोग झूठ बोलने में नंबर वन हैं। सपा अध्यक्ष ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी मामले में सरकार की कार्रवाई को लेकर कहा कि आने वाले समय में सपा सरकार बनेगी। तब मौलाना जौहर साहब के नाम पर आजम खां ने जो यूनिवर्सिटी बनाई है, उससे भी ज्यादा सुंदर और अच्छी यूनिवर्सिटी बनाने का काम समाजवादी लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत भावना से सरकार को काम नहीं करना चाहिए। सरकार ऐसे काम इसलिए कर रही है, जिससे उन्हें अपना काम ना बताना पड़े।