लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर रविवार को भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा को महंगाई के सहारे देश में कुपोषण बढ़ाने का भी जिम्मेदार ठहराया। अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भारतीयों में अपने खान-पान की वजह से इम्युनिटी अच्छी है, इसी वजह से हम अन्य देशों के मुकाबले कोरोना जैसे महामारी से बेहतर तरीके से लड़े जबकि भाजपा के निकृष्ट, नकारा शासन की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जानें गंवाईं। अब महंगाई की वजह से देश में कुपोषण बढ़ रहा है, इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।
ये भी पढ़ें..ऋषि कपूर के बर्थडे पर नीतू कपूर ने शेयर की अनसीन…
एक अन्य ट्वीट के जरिए अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने खनन माफिया शैलेन्द्र सिंह को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रिश्तेदार बताया है। उन्होंने तंज कसा कि योगीजी, यह मंत्री के रिश्तेदार हैं तो इनकी गिरफ्तारी नहीं होगी और इस पर बुलडोजर भी नहीं चलेगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…