पंजाब

पंजाब पहुंची 'अग्निपथ' की आग, उपद्रवियों ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़

चंडीगढ़ः केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध पंजाब में भी शुरू हो गया है। उपद्रवियों ने शनिवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ मचाई। जालंधर में भी अमृतसर मार्ग को जाम कर दिया गया। प्रदर्शन के कारण लुधियाना मार्ग से होकर उत्तर प्रदेश व बिहार की तरफ जाने वाली 17 रेल गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। शनिवार सुबह भारी संख्या में युवा लुधियाना रेलवे स्टेशन के बाहर एकत्र हुए और स्टेशन पर धावा बोल दिया।

ये भी पढ़ें..UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप

युवाओं की भीड़ देखकर स्टेशन मार्ग पर काम करने वाले दुकानदारों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने आनन-फानन में दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। उपद्रवियों ने स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की और बाद में स्टेशन के भीतर स्टॉलों व कार्यालयों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस बीच भारी पुलिस बल को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बुलाकर चार युवाओं को हिरासत में लिया गया।

लुधियाना के संयुक्त पुलिस आयुक्त रवचरण सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने जगरांव पुल की तरफ कूच कर दिया। लुधियाना पुलिस आयुक्त कौस्तुभ शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत किया। लुधियाना में प्रदर्शन के कारण 17 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान चंडीगढ़ में भी युवाओं ने शनिवार को अग्निपथ योजना का विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ता युवाओं का समर्थन कर रहे हैं। चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में सेक्टर 7/28 लाइट प्वाइंट पर प्रदर्शन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)