Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाHaryana: अनिल विज ने अचानक मारा बस स्टैंड पर छापा, चालक व...

Haryana: अनिल विज ने अचानक मारा बस स्टैंड पर छापा, चालक व स्टेशन सुपरवाइजर निलंबित

Haryana: प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज शुक्रवार शाम को सिरसा से लौटते समय कैथल के बस स्टैंड का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों से बस को धक्का लगवाने के आरोप में चालक को निलंबित कर दिया। शौचालय की सफाई न रखने पर स्टेशन सुपरवाइजर को भी निलंबित करने के निर्देश अनिल विज ने दिए।

बस में धक्का लगा रहे थे यात्री

शुक्रवार को सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक से लौटने के बाद चंडीगढ़ लौटते समय परिवहन मंत्री अनिल विज अचानक कैथल के बस स्टैंड पर पहुंच गए। वहां यात्री एक बस को धक्का लगवा रहे थे। अनिल विज ने बस को धक्का लगाने का कारण पूछा तो पता चला कि बस की बैटरी खराब है। इस पर वे भड़क गए और कहा कि यात्रियों ने पूरा किराया दिया है। उनका क्या कसूर है? अगर बीच रास्ते में कहीं बस खराब हो जाती है तो यात्रियों को कितनी परेशानी होगी। इस बारे में क्यों नहीं सोचा गया? चालक व परिचालक को बस ले जाने से पहले बैटरी की जांच कर लेनी चाहिए थी।

निलंबन के दिए निर्देश

इस पर उन्होंने बस चालक मोनू को तुरंत निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके बाद अनिल विज अपने स्टाफ के साथ शौचालय में पहुंच गए। उन्होंने एक व्यक्ति को शौचालय के अंदर जाने को कहा। बाहर आते ही उन्होंने परिवहन मंत्री को शौचालय की खराब हालत के बारे में बताया। इस पर उन्होंने तुरंत पास खड़े जीएम से पूछा कि शौचालय की सफाई की जिम्मेदारी किसकी है। इस पर उन्हें बताया गया कि शौचालय की व्यवस्था की जिम्मेदारी स्टेशन सुपरवाइजर की है। इसके बाद परिवहन मंत्री स्टेशन सुपरवाइजर के कार्यालय में गए। वहां कोई कर्मचारी न मिलने पर उन्होंने ड्यूटी के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने शौचालय की सफाई करवाने तथा कार्यालय में न बैठने पर स्टेशन सुपरवाइजर सुनील को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। रोडवेज कर्मचारियों ने जब व्यवस्था के लिए परिवहन मंत्री से माफी मांगी तो विज ने कहा कि जब जनता हमें माफ नहीं करती तो हम आपको कैसे माफ कर सकते हैं। जनता हमसे हर बात का जवाब मांगती है। मैं सातवीं बार विधायक ऐसे ही नहीं बना हूं। मैं जनता के लिए दिन-रात काम करता हूं। कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला द्वारा कैथल को पुरानी बसें दिए जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि वे खुद इस बात से परेशान हैं कि लोगों को यात्रा के लिए पुरानी बसें मिल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-AIIMS ने कहा- बढ़ते प्रदूषण से लोगों को नहीं मिल रहा Vitamin D, बढ़ सकती हैं ये समस्याएं

वे चाहते हैं कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि वे माह के दूसरे शुक्रवार को कैथल बस स्टैंड तथा अंतिम शुक्रवार को सिरसा बस स्टैंड का निरीक्षण करने आएंगे। निरीक्षण के दौरान अनिल विज ने बस स्टैंड की कैंटीन तथा पूछताछ केंद्र का भी निरीक्षण किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें