Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमPakistan को भेज रहा था देश की खुफिया जानकारी, देवभूमि द्वारका से...

Pakistan को भेज रहा था देश की खुफिया जानकारी, देवभूमि द्वारका से पकड़ा गया युवक

देवभूमि द्वारका: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जासूसी करने के आरोप में देवभूमि द्वारका जिले के ओखा से दीपेश गोहिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एक निजी कंपनी में काम करता है और ओखा का रहने वाला बताया जा रहा है।

फेसबुक के जरिए हुआ संपर्क

साहिमा नामक एक पाकिस्तानी एजेंट सोशल मीडिया पर आरोपी दीपेश से संवेदनशील जानकारी हासिल कर रही थी। बदले में वह दीपेश को रोजाना 200 रुपये भेजती थी। गुजरात एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले तीन साल से ओखा जेट्टी पर कोस्ट गार्ड की बोट की मरम्मत करने वाला दीपेश 7 महीने पहले फेसबुक पर साहिमा नाम की प्रोफाइल से संपर्क में आया था। साहिमा ने खुद को महिला बताते हुए बताया कि वह पाकिस्तान नेवी में काम करती है।

जानकारी जुटाने में लगी एटीएस

साहिमा ने व्हाट्सएप के जरिए भी दीपेश से संपर्क किया था। साहिमा से बातचीत में दीपेश ने साहिमा को बताया कि वह ओखा बंदरगाह पर रक्षा नौकाओं पर वेल्डिंग और इलेक्ट्रिक का काम करता है। पाकिस्तानी महिला साहिमा ने दीपेश से कहा कि वह ओखा बंदरगाह पर कोस्ट गार्ड के जहाज का नाम और नंबर भेजने के बदले उसे रोजाना दो सौ रुपये देगी। इसी लालच में दीपेश ने साहिमा को रोजाना ओखा जेटी पर मौजूद बोट का नाम और नंबर वॉट्सऐप के जरिए भेजना शुरू कर दिया। इसके बदले में दीपेश ने पिछले 7-8 महीनों में अपने दोस्तों के यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट में 42 हजार रुपए जमा करवाए। फिलहाल एटीएस आरोपी युवक से जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ेंः-केंद्रीय वित्त मंत्री ने की पटना में पूर्वी क्षेत्र के बैंकों की समीक्षा, लाभार्थियों को बांटे चेक

इससे पहले भी इसी तरह अप्रेंटिसशिप के जरिए पोरबंदर में एक युवक सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय सुरक्षा एजेंसी की बोट से जुड़ी जानकारी और फोटो भेज रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें