Adnan Sheikh Wedding: अदनान शेख (Adnan Sheikh) ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के बाद से काफी सुर्खियां बटोरीं। बता दें, उन्होंने वाइल्ड-कार्ड के तौर पर शो में एंट्री ली और पहले ही हफ्ते में उन्हें बाहर कर दिया गया था, लेकिन उतने ही दिनों में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं अब वो एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में आए हैं। 23 सितंबर को अदनान शेख की संगीत सेरेमनी थी। उन्होंने गर्लफ्रैंड आयशा के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले खूब एंजॉय किया।
मास्क में छुपी अदनान की दुल्हन
बता दें, अदनान ओवरकोट और पैंट के साथ आइवरी कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, उनकी पत्नी आयशा ने अपना चेहरा मास्क से छुपाया हुआ था लेकिन उनकी भी खूब तारीफ हो रही है। पहले तो उनकी शानदार तरीके से एंट्री हुई। इसके बाद दोनों एक साथ बैठकर संगीत एंजॉय करते नजर आये।
View this post on Instagram
फरारी से की शानदार एंट्री
आयशा ने अपने संगीत के लिए भारी सजावट वाला लाल लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने दुपट्टे के साथ पेयर किया। दुल्हन ने अपना चेहरा मास्क से छिपा रखा था। उन्होंने अपने लुक को गहनों से सजाया और अपने बालों को खुला रखा था। हाथ में हाथ डालकर चलते हुए ये कपल बहुत प्यारा लग रहा था और बाद में वे फेरारी में ड्राइव के लिए भी गए। जिसके फोटोज-वीडियोज सामने आए हैं।
View this post on Instagram
जोरदार डांस करते नजर आये अदनान
इसके बाद, संगीत से कई वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें से एक में होने वाले दूल्हे को खुद डांस करते हुए देखा जा सकता है। अदनान अपनी दुल्हन के लिए जमकर डांस कर रहे हैं। ‘कब तक जवानी छुपाओगी रानी’ पर अदनान ने बढ़िया डांस पेश किया। उनके दोस्त हूटिंग कर रहे थे।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्माताओं ने निर्देशक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
अदनान के दोस्तों ने जमाया रंग
बता दें, अदनान के संगीत सेरेमनी में उनके कई करीबी दोस्तों ने पहुंचकर रंग जमाया। सना मकबुल ने हरे दुपट्टे और बैग के साथ एंट्री ली। तो वहीं दूसरी तरफ शिवानी कुमारी भी बैंगनी रंग के लहंगे और घुंघराले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सना और शिवानी के साथ विशाल पांडे भी दिखाई दिए।
View this post on Instagram