सुल्तानपुर: भाजपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए, वह 70 साल में नहीं हुए. विकास कार्यों और उपलब्धियों के बल पर बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है।
इसौली विधानसभा क्षेत्र के बलदीराय तहसील सभागार में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत उद्योगों के विकास के लिए आधुनिक एवं सुविधाजनक अधोसंरचना तैयार की गई है. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर योजना के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में विदेशी निर्भरता कम हुई है और भारत पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है।
यह भी पढ़ें-‘सीता-राम कहेंगे तो जीतेंगे 120 सांसद’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया दावा
उन्होंने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है और नमामि गंगे योजना के माध्यम से सभी नदियों की सफाई की जा रही है। केंद्र सरकार की कई ऐसी उपलब्धियां हैं जो भारत को समृद्ध और मजबूत बना रही हैं। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष हलियापुर कृष्ण कुमार यादव, बलदीराय मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी, नरेंद्र अग्रहरी, युवा भाजपा नेता दिलीप सिंह , मुकेश सिंह अतुल पांडेय, सुनील सिंह, अरविंद समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)