Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशदवा कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों की दवाईयां...

दवा कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों की दवाईयां जलकर खाक

इंदौर: शहर के शिप्रा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दवा कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटों को एक किमी दूर तक देखा जा सकता था। गोदाम में रखी करोड़ों की दवाएं पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

जानकारी अनुसार क्षिप्रा थाने के सामने बने सुप्रीम वेयर हाउस दवा गोदाम में बुधवार देर रात करीब 12 बजे आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां और नगर निगम के टैंकर भेजे गए। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए जेसीबी से वेयर हाउस की दीवार तोड़नी पड़ी। गोदाम में पुष्ठे के बक्सों और प्लास्टिक की बोरियों में दवाएं भरी थीं।

यह भी पढे़ंः-आजम खान के समर्थन में उतरीं मायावती, बोलीं-दो साल से अधिक…

आग का विकराल रूप देखकर फायर ब्रिगेड ने नगर निगम की जेसीबी बुलवाई और गोडाउन की दीवारें तोड़कर अंदर रखी दवाई व बक्सों में लगी आग पर काबू में किया। आग पर काबू पाने में 6 घंटे का समय लगा। इस पूरी घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई है। आग लगने से करोड़ों रुपये की दवाइयां जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें