Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS 3rd Test : बुमराह-आकाशदीप ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल...

IND vs AUS 3rd Test : बुमराह-आकाशदीप ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल ! फॉलोऑन का खतरा टला

IND vs AUS 3rd Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाशदीप  (Akashdeep dashed ) ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत फॉलोऑन का खतरा टल गया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं।

IND vs AUS 3rd Test : राहुल-जडेजा के अर्धशतक

आकाशदीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि, पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत की ओर से केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

बारिश की रुकावटों के बीच भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और मिशेल स्टार्क ने पारी की दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल (04) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार बने। विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद आए पंत और कप्तान रोहित शर्मा भी चलते बने।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS : संकट में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों जवाब

जडेजा-केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला

100 रनों के अंदर 5 विकेट गिरने के बाद संघर्ष कर रही टीम इंडिया को राहुल-जडेजा (Rahul-Jadeja) ने बाहर निकालने की कोशिश की। यहां से रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 140 के पार पहुंचाया। राहुल ने 139 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल के आउट होने के बाद जडेजा और नितीश रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की अहम साझेदारी कर भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। जडेजा 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Highlights: आकाशदीप-बुमराह ने टाला फॉलोऑन

जडेजा के आउट होने के बाद भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 33 रनों की जरूरत थी और आकाशदीप और बुमराह की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को देखकर लग रहा था कि भारत फॉलोऑन खेलना तय है, लेकिन इस आखिरी भारतीय जोड़ी के मन में कुछ और ही था, बुमराह ने आते ही पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए, दूसरी तरफ से आकाशदीप ने भी संभलकर खेलना शुरू कर दिया। इन दोनों ने मिलकर न सिर्फ भारत को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि अपना विकेट भी बचाया।

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Highlights: विराट कोहली ने मनाया जश्न

फॉलोऑन बचाने के बाद आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर लंबा छक्का भी लगाया, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली खुशी से उछल पड़े। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। बुमराह और आकाशदीप ने अब तक दसवें विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं। आकाशदीप 27 और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4, मिशेल स्टार्क ने 3, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन, हेड और स्मिथ ने लगाए शतक

इससे पहले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां गाबा मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। हेड ने 152 और स्मिथ ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जड़ते हुए 70 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद सिराज ने दो और आकाशदीप, नितीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें