Lucknow News: भिक्षावृत्ति छोड़ने वाले लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या और कुशीनगर के बच्चों के लिए मंगलवार को राजभवन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (16-17 दिसंबर, 2024) का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में उम्मीद संस्था द्वारा चलाए जा रहे ‘भिक्षा से शिक्षा की ओर’ अभियान के तहत आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ शहर से 455, अयोध्या से 80 और कुशीनगर से 18 बच्चों ने हिस्सा लिया।
Lucknow News: बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा
कार्यक्रम में बच्चों ने चम्मच दौड़, बोरी दौड़, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, खो-खो, गुब्बारा दौड़, शंकु दौड़, कबड्डी, रस्साकशी और लंबी कूद समेत कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने समाज में भिक्षावृत्ति को खत्म करने के लिए सभी के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग उम्मीद संस्था के माध्यम से कुशीनगर एवं अयोध्या जिले में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्माइल परियोजना को क्रियान्वित कर भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
Lucknow News: चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ शहर में भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए 256 बच्चों को ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ से जोड़ा गया है। इनके खातों में प्रतिमाह 2500 रुपये भेजे जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति सोनिया नित्यानंद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज इन बच्चों की माताओं एवं बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित कर उनके अच्छे स्वास्थ्य में भी योगदान देगा।
यह भी पढ़ेंः-IAS अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 23 करोड़ की संपत्ति जब्त
इस अवसर पर उम्मीद संस्था की संरक्षक उषा अवस्थी एवं संरक्षक अरविंदर सिंह कोहली, उप सचिव आराधना सिंह, उम्मीद संस्था के संस्थापक सचिव बलवीर सिंह सहित अन्य सम्मानित सदस्यगण, क्राइस्ट चर्च कॉलेज एवं अवध कॉलेजिएट स्कूल के बच्चे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)