धर्मशालाः Winter Session में प्रदेश के व्यापक मुद्दों को लेकर बहुत कुछ कहने और करने को है। इसके बावजूद शीतकालीन सत्र को महज 4 दिन का कर दिया गया है। शनिवार को भी कार्य दिवस रखा गया है। हैरानी की बात यह है कि इस सत्र में मुख्यमंत्री दो दिन यहां रहेंगे और दो दिन यहां नहीं रहेंगे, जिससे पता चलता है कि सरकार पिछले दो सालों में अपने किए की जिम्मेदारी से भाग रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने उठाए कई मुद्दे
धर्मशाला में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में बिलासपुर में आयोजित जश्न समारोह को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा जाएगा, क्योंकि जिस प्रदेश में प्राकृतिक त्रासदी में हजारों घर बह गए हों, करोड़ों का नुकसान हुआ हो और सरकार ने आपदा प्रभावितों को 7-7 लाख रुपये देने का वादा किया हो, इसके बावजूद कई घरों में अभी तक पटवारी नहीं पहुंचे हैं, तो ऐसे में जश्न कैसे मनाया जा सकता है? नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने दो सालों में 1500 संस्थान बंद कर दिए हैं। 10 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारियों को घर भेज दिया गया और जो काम कर रहे हैं, उन्हें चार-पांच महीने से वेतन नहीं मिला है।
जश्न के नाम पर 25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए और लोगों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि सारी गारंटी पूरी कर दी गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस के जश्न में उनके द्वारा लाई गई महिलाओं ने उनकी जनसभा में उनकी पोल खोल दी। जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो महिलाओं ने सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया। वायरल वीडियो में महिलाएं पूछती सुनाई दे रही हैं कि 1500 रुपए का क्या हुआ मुख्यमंत्री जी? जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि ये महिलाएं जश्न में भाजपा को साथ लेकर नहीं आई हैं।
Winter Session में घेरने की तैयारी
अब सरकार को समझना चाहिए कि आपकी झूठी गारंटी को लेकर लोगों में कितना गुस्सा है। बिजली-पानी समेत हर चीज पर थोक में टैक्स लगा दिया गया है। बाहर सीएम कह रहे हैं कि सब ठीक चल रहा है। विपक्ष ने कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए हैं। इन सवालों के जवाब शीतकालीन सत्र में मांगे जाएंगे, लेकिन सरकार इनका जवाब नहीं दे पा रही है, इसलिए भाग रही है, जिसके कारण आमतौर पर 5, 7 या 8 दिन चलने वाला सत्र 4 दिन का हो गया है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में दोगुनी हुई HPMC के सीए स्टोर की भंडारण क्षमता
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इन दिनों शिकायतें मिल रही हैं कि ये लोग भाजपा के लोगों को झूठी शिकायतों और झूठे मामलों में फंसाने का जाल बुन रहे हैं। यहां तक कि जो अधिकारी हमारी सरकार के कार्यकाल में थे, उन्हें भी नहीं बख्शा जा रहा है। यह सब निंदनीय है और हम इसकी बहुत निंदा करेंगे, क्योंकि अगर हमारे खिलाफ कोई शिकायत थी और उसकी जांच करनी थी, तो हमें शुरू में ही कर लेनी चाहिए थी। अब दो साल बाद किस बात की जांच हो रही है?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)