Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Delhi CM Oath Ceremony : आतिशी आज लेंगी सीएम पद की शपथ,...

Delhi CM Oath Ceremony : आतिशी आज लेंगी सीएम पद की शपथ, मिलेगी Z प्लस सिक्योरिटी

Delhi CM Oath Ceremony : आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी (Atishi Marlena Singh) शनिवार को दिल्ली की छठी मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना शाम साढ़े चार बजे राज निवास में आतिशी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगे। चार मौजूदा मंत्री कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, मंत्री गोपाल राय और इमरान हुसैन अपने पदों पर बने रहेंगे, जबकि दलित विधायक मुकेश अहलावत कैबिनेट में नया चेहरा होंगे। एक मंत्री पद अभी खाली रहेगा।

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री

बता दें कि केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था। इससे पहले कालकाजी सीट से विधायक आतिशी दिल्ली सरकार में कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। शराब नीति मामले के सीबीआई केस में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी। जिसके अनुसार उन्हें अपने कार्यालय या सचिवालय जाने की अनुमति नहीं होगी, इसके साथ ही वह उन फाइलों को छोड़कर किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगी जिन्हें उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित किया जाना है।

इससे पहले, आतिशी मंगलवार शाम को केजरीवाल के साथ राज निवास में उपराज्यपाल से मिलने गई थीं, जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद उपराज्यपाल ने शपथ ग्रहण की तारीख 21 सितंबर प्रस्तावित की। आप नेता 26-27 सितंबर को बुलाए गए विशेष सत्र में 70 सदस्यीय विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगी। भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।

ये भी पढ़ेंः- Kejriwal बोले- हमारे सहयोग के बिना हरियाणा में नहीं बनेगी किसी की सरकार

आतिशी को मिलेगी Z प्लस सिक्योरिटी

दिल्ली की नई सीएम आतिशी आज शाम पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद सिविल लाइंस के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में शिफ्ट हो जाएंगी। इस आवास में फिलहाल अरविंद केजरीवाल रह रहे हैं। सीएम के आधिकारिक आवास का 2020-21 में नवीनीकरण किया गया था और भाजपा द्वारा “अत्यधिक खर्च” और मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाने के बाद यह विवाद का केंद्र बन गया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह आवास सिर्फ केजरीवाल के लिए नहीं बल्कि हर अगले मुख्यमंत्री के लिए है। शपथ लेने के बाद आतिशी को Z प्लस सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी।

इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने कहा थी ये बात

जमानत पर रिहा होने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि अगर अगले चुनाव में लोग उन्हें ईमानदार मानते हैं तो वह फिर से पद पर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने शुक्रवार को उनके प्रति समर्थन जताया और दावा किया कि केवल उनका (केजरीवाल) नेतृत्व ही मुफ्त बिजली और पानी सुनिश्चित करके दिल्लीवासियों के लिए “बेहतर जीवन और उज्जवल भविष्य” सुनिश्चित कर सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें