14 IAS officers transferred in Jharkhand: रांची: झारखंड सरकार ने 14 आईएएस अफसरों का तबादला (14 officers transferred in Jharkhand) किया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार खान निदेशक अमित कुमार को रांची नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अमित कुमार को अगले आदेश तक रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। जबकि पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अरवा राजकमल को खान निदेशक (14 officers transferred in Jharkhand) बनाया गया है।
इसीप्रकार अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा को प्रोन्नति देते हुए उन्हें नया आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा डीडीसी गोड्डा संजय सिन्हा को कृषि निदेशक, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव शशि प्रकाश झा को समाज कल्याण का निदेशक, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत संदीप सिंह को जेएसएलपीएस क मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, समाज कल्याण के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को जैप आईटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें..ED ने मांगा संपत्ति का ब्योरा, अब कोर्ट जाने की तैयारी…
वहीं, ग्रामीण कार्य के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख को झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी के मुख्य कार्यपालक सूरज कुमार को निबंधन सहयोग समितियां, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सुशांत गौरव को खेलकूद का निदेशक, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत फैज अक अहमद मुमताज को उत्पाद आयुक्त, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत भोर सिंह यादव को वाणिज्य कर आयुक्त, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत माधवी मिश्रा को झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक और पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत आदित्य रंजन को पशुपालन का निदेशक बनाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)