मुंबईः पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल जल्द ही बाॅलीवुड में कदम रखने वाली हैं। उनकी पहली बाॅलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, पूजा हेगड़े के साथ ही बाॅलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आयेंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लाॅन्च किया गया। ट्रेलर को देख फैंस अपने बिग स्टार्स को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। फिल्म में शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।
View this post on Instagram
शहनाज गिल फिल्म के साथ ही अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। शहनाज के इस चैट शो में अब तक राजकुमार राव, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान समेत बाॅलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। जिनके साथ शहनाज जमकर गाॅशिप करती हैं। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है। वह हैं बाॅलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे। एक्ट्रेस राधिका आप्टे शहनाज गिल के चैट शो के जरिए अपनी फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ का प्रमोशन करेंगी। राधिका की फिल्म 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..Stree 2: फिर बड़े पर्दे पर डराने के लिए तैयार हैं…
चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ के अपकमिंग एपिसोड में शहनाज राधिका आप्टे के साथ मस्ती करती हुई नजर आयेंगी। शहनाज ने सोशल मीडिया पर शो की तस्वीरें शेयर कर इसके हिंट भी दिये हैं। शेयर की गयी तस्वीरों में शहनाज और राधिका का लुक काफी इंप्रेशिव लग रहा है। तस्वीरों में दोनों कैमरे के सामने खूबसूरत पोज देती हुई नजर आ रही हैं। शहनाज हमेशा की तरह ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। वहीं राधिका आप्टे भी काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज और राधिका की ये फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और उनके फैंस जमकर प्यार भी बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स शहनाज गिल के हार्डवर्क की काफी तारीफ कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)