Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCorona Update: देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, लखनऊ में मास्क...

Corona Update: देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य, कार्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी

corona-virus

लखनऊः भारत के कई प्रदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी कोविड के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। लखनऊ में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल, कार्यालयों एवं चिकित्सालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिये हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कार्यालयों, स्कूल कालेज, चिकित्सालयों, सिनेमा हाल, रेलवे और बस स्टेशन व जन सामान्य के लिए प्रोटोकाल जारी किया है।

कार्यालयों के लिए दिशा निर्देश
जिलाधिकारी गंगवार के निर्देशानुसार कार्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही कार्यालयों में मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाय। बिना मास्क के कार्यालयों में प्रवेश न दिया जाय। कार्यालयों में प्रवेश द्वारा पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाय। दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाय। सर्दी, जुखाम, बुखार या फ्लू के लक्षण होने पर घर पर ही क्वारंटीन रहें और कोविड की जांच करायें।

ये भी पढ़ें..वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे को मिली जान से मारने की धमकी,…

स्कूल कालेजों के लिए दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ने स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों के लिए मास्क अनिवार्य करने का निर्देश दिए हैं। एक दूसरे के बीच की दूरी का पालन हो तथा विद्यालयों में सेनेटाइजर की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया है कि सार्वजनिक स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। बच्चों एवं वृद्धों को भीड़ भाड़ वाले स्थान पर ले जाने से बचें। किडनी, लीवर, डायबिटीज व श्वास के मरीजों का विशेष ख्याल रखा जाय। हाथ मिलाने एवं गले मिलने से बचें। नाक, मुंह एवं चेहरे को बार-बार छूने से बचें। सर्दी-जुकाम वाले व्यक्तियों के सम्पर्क से बचें। बच्चों के खिलौने को सेनेटाइज करें। योग को दिनचर्या में शामिल करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें