Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डट्विंकल खन्ना ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बताया हीरो, हिजाब विवाद...

ट्विंकल खन्ना ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बताया हीरो, हिजाब विवाद पर कही यह बात

मुंबईः अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना की नजर में रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हीरो के रूप में उभरे हैं। ट्विंकल ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर पोस्ट अपलोड की है। उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर लिखा-यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हीरो बनकर उभरे हैं। पूर्व कमेडियन जेलेंस्की वैश्विक नायक बन गए हैं। बाबा ट्विंकदेव, जो एकमात्र गुरु हैं उन्हें मैं आपको सुनने की सलाह देती हूं। साथ ही अल्टरनेट संडे को इग्नोर करने को कहूंगी। बेटा जी, जीवन और रम्मी दोनों समान नियमों का पालन करते हैं। हाथ खड़ा कर देने से अच्छा आपके हाथ में जोकर होना बेहतर है। ट्विंकल की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

ट्विंकल ने कर्नाटक के हिजाब विवाद की चर्चा की है। ट्विंकल ने लिखा है-बुर्का, हिजाब और यहां तक कि घूंघट ने भी किसी-न-किसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक निर्माण में अपना योगदान दिया है। मैं किसी भी तरह के पर्दे की हिमायती नहीं हूं, लेकिन यह निर्णय केवल महिलाओं को लेना चाहिए, वो भी बिना किसी दबाव या धमकी के। कुछ धार्मिक नेता इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे एक हिजाब पुरुषों को लुभाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई।

ये भी पढ़ें..युद्ध का रूस-भारत के संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर, इसी माह…

इन सभी भाई साहबों को बैठ जाना चाहिए और इसके बजाय स्टैंड-अप कॉमेडियन्स को बात करने देना चाहिए। बहुत कम पुरुष किसी महिला के सिर को इरोजेनस जोन मानते हैं। क्या आपको कोई डेट-नाइट याद है, जिसमें आपका पति या आपका प्रेमी कह रहा हो, वाह तुम्हारा सिर आज इतना हॉट दिख रहा है? ओह, थैंक्यू डार्लिंग, मैं कोशिश करूंगी की इसे आकार में रखूं और इसकी सुंदरता पर कोई आंच न आने दूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें