लखनऊः कांग्रेस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों व अन्य लोगों को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील केन्द्र सरकार से की है। यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने मोदी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में व्यस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय से सही कदम उठाते तो वक्त रहते यूक्रेन से बच्चों को निकाला जा सकता था लेकिन, सरकार ने इस मामले पर उदासीनता दिखाई और इसी का नतीजा है कि यूक्रेन में भारत के हजारों लोग फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अनेक पश्चिमी देशों ने समय रहते एडवाइजरी जारी की और अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकाला, लेकिन हमारे यहां सरकार में बैठे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री चुनावी सभाओं में व्यस्त रहे। सिर्फ उत्तर प्रदेश के डेढ़ हजार से अधिक लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। अनेक बच्चों के वीडियो आ रहे हैं, जिनमें वह बेबस हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे समय में जब कि हमारे देश के होनहार यूक्रेन में फंसे हुए हैं, देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री जनसभाएं कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवार से मिलकर उन्हें जानकारी देने, सांत्वना देने के बजाय जनसभाएं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..स्मृति ईरानी ने कहा- बाल कल्याण में निहित है मजबूत राष्ट्र…
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपील कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी व्यस्तता से मुक्त होकर यूक्रेन में फंसे बच्चों को सकुशल भारत लाना चाहिए। हर भारतीय की जिंदगी की रक्षा करना, सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को वापस लाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)