Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसख्त हुआ नगर निगम, दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त कर लगाया जुर्माना

सख्त हुआ नगर निगम, दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त कर लगाया जुर्माना

हिसारः नगर निगम की टीम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न बाजारों में पॉलीथिन जब्त करने का अभियान चलाया। टीम में शामिल तहबाजारी टीम इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा, एसआई संदीप बुंदेला, एएसआई सुरेंद्र हुड्डा व अन्य कर्मचारियों ने दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त करके उन पर जुर्माना लगाया।

तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने गुरुवार को बताया कि गोविंदगढ़ बाजार, भगत सिंह बाजार और पुरानी सब्जी मंडी एरिया में टीम ने पॉलिथीन जब्त करने के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान सिंगला ट्रेडर्स के प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश कुमार से एक क्विंटल से ज्यादा पॉलिथीन जब्त की गई और उसे 25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। वलेचा किरयाणा स्टोर के लक्ष्य पुत्र विनोद कुमार से 10 किलोग्राम पॉलिथीन मिलने पर 20 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। इसी तरह गोविंदगढ़ मार्केट बाजार के व्यापारी वरुण पुत्र जगदीश कुमार को 1,500 रुपये का जुर्माना किया गया। वरुण कुमार ने मौके पर ही जुर्माना भरकर पॉलिथीन प्रयोग नहीं करने का आश्वासन दिया।

उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा पॉलिथीन प्रयोग पर बैन लगाया हुआ है। इस बारे में विभिन्न बाजारों की एसोसिएशन और व्यापारियों को अवगत करवाया गया था। इसके बावजूद व्यापारियों द्वारा बड़े स्तर पर पॉलिथीन का प्रयोग किया जाता है। पॉलिथीन को लेकर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः-बाइक पर ट्रैक्टर की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था युवक, ऐसे हुआ खुलासा

उप निगम आयुक्त ने व्यापारियों से अपील की कि वे पॉलिथीन का प्रयोग न करें। साथ ही ग्राहकों को भी पॉलिथीन प्रयोग न करने को लेकर जागरूक करें। पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। पॉलीथिन खाने पर बेसहारा पशुओं की अकाल मौत होती है इसलिए हमें पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें