Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशफ्लाईओवर निर्माण में देरी को लेकर पूर्व विधायक ने दी आमरण अनशन...

फ्लाईओवर निर्माण में देरी को लेकर पूर्व विधायक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

अनूपपुर: रेल्वे फाटक अनूपपुर पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण कार्य स्वीकृत होने के बाद भी काम शुरू न होने से नाराज अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल का क्रमिक अनशन 13 सितम्बर से चल रहा है। अब पूर्व विधायक रौतेल ने चेतावनी दी है कि अगर फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं होता है, तो वे आमरण अनशन शुरू कर देंगे।

14 सितम्बर को संभागायुक्त की फटकार के बाद ब्रिज कार्पोरेशन शहडोल के एसडीओ डीएस मरकाम ने उपवास स्थल पर पहुंचकर 16 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ किए जाने का आश्वासन पूर्व विधायक को देते हुए उपवास समाप्त की अपील की थी। लेकिन दिए गए आश्वासन पर 16 सितम्बर से काम शुरू नहीं होने पर पूर्व विधायक ने नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रशासकीय व विभागीय स्तर की इस उपेक्षा के वजह से मैं बाध्य होकर 23 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ होने तक आमरण अनशन शुरू कर दूंगा।

यह भी पढ़ेंः-मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के जन्मदिन पर दिया नारा, कहा-‘मुस्लिम बहनें…

मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पत्र में पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कहा हैं कि जिला मुख्यालय अनूपपुर में आपने बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत कराया गया है, विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति 14 दिसम्बर 2016 को तथा तकनीकि स्वीकृति 27 सितम्बर 2016 व कार्यादेश 8 मई 2017 को जारी किया है। इन सारी प्रक्रियाओं के बाद भी प्रशासन और विभाग द्वारा अब तक कार्य प्रारभ्भ नहीं किया गया है। पूर्व सूचनाओं के आधार पर निर्माण कार्य प्रारभ्भ कराए जाने से मैं 13 सितम्बर से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठा हूं। लेकिन यहां प्रशासन और विभाग ने आज तक मुझसे चर्चा करना उचित नहीं समझा है, वजह चाहे जो भी हो। प्रशासकीय व विभागीय स्तर की इस उपेक्षा के वजह से मैं बाध्य होकर 23 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ होने तक अन्न त्याग कर दूंगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें